ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की हुई मौत
ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की हुई मौतकाको पीएचसी में कराया था बंध्याकरणबढ़ौना गांव के वार्ड नंबर आठ की थी पंच पिंकी देवी परिजनों ने डाॅक्टर पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप जहानाबाद. जिले के काको स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद 35 वर्षीया महिला पिंकी देवी की मौत हो गयी. मृत महिला […]
ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की हुई मौतकाको पीएचसी में कराया था बंध्याकरणबढ़ौना गांव के वार्ड नंबर आठ की थी पंच पिंकी देवी परिजनों ने डाॅक्टर पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप जहानाबाद. जिले के काको स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के बाद 35 वर्षीया महिला पिंकी देवी की मौत हो गयी. मृत महिला बढ़ौना गांव के निवासी लक्ष्मण साव की पत्नी थी. पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में बढ़ौना वार्ड नंबर आठ से वह पंच के पद पर निर्वाचित हुई थीं. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.परिजनों ने कहा कि बंध्याकरण के बाद तबीयत बिगड़ने की सूचना देने के बाद भी ऑपरेशन करने वाले डाॅक्टर ने मामले को गहराई से नहीं लिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस ने महिला के शव का जहानाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.घटना के संबंध में मृत महिला के देवर शत्रुधन कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई बाहर रहते हैं. मंगलवार की शाम चार बजे उनकी भाभी को बंध्याकरण कराने के लिए बुलाया गया था. काको पीएचसी में उसी समय भरती कर उनका ऑपरेशन किया गया. उसके बाद रात करीब डेढ़ बजे मरीज की हालत बिगड़ने लगी. पेट में दर्द से वह कराहने लगीं. इसकी सूचना देने पर विलंब से मरीज को एक इंजेक्शन दिया गया. उसके बाद मरीज जो सोयीं तो फिर नहीं उठीं. उनकी मौत काको अस्पताल में ही हो गयी. यह भी कहा है कि रात में ही डॉक्टर ने महिला के शव के साथ उन्हें वापस घर लौटा दिया. लेकिन पुन: वे सुबह अपनी भाभी का शव लेकर काको पीएचसी में चले गये. पुलिस को सूचना दी गयी तब लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया.