उद्घाटन के बाद लटक गया ताला
उद्घाटन के बाद लटक गया तालाहाल कुर्था पीएचसी का कुर्था(अरवल). स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी में बिहार स्टेट भवन निर्माण निगम के मद से 1 करोड़ 78 लाख रुपये से निर्गत उत्क्रमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उत्क्रमण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके. उक्त भवन का […]
उद्घाटन के बाद लटक गया तालाहाल कुर्था पीएचसी का कुर्था(अरवल). स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी में बिहार स्टेट भवन निर्माण निगम के मद से 1 करोड़ 78 लाख रुपये से निर्गत उत्क्रमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उत्क्रमण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके. उक्त भवन का उद्घाटन करीब एक माह पहले हुआ था. उद्घाटन के करीब एक माह बीतने के बाद भी उक्त भवन में अब तक ताला लटक रहा है. नये भवन के निर्माण से मरीजों में आस-जगी थी की अब मरीजों को सुविधाएं मिलेंगी परंतु नये भवन से मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.हालांकि उद्घाटन के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कहा गया था बहुत जल्द उक्त भवन को चालू कराया जायेगा तथा पुराने भवन में रखे बेड को शिफ्ट कर नये भवन को चालू कराया जायेगा. इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि स्टाफ के अभाव में पुराने भवन के बेड को नये भवन में शिफ्ट नहीं कराया जा सका है. वहीं कई बेड व अन्य सामग्री अब तक जिले से आवंटित नहीं हो सका है. इसके कारण भी नये भवन को चालू कराने में परेशानियां हो रही है.