पहले करें मतदान, फिर करें दूसरा काम
पहले करें मतदान, फिर करें दूसरा काम गांधी मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुआ जहानाबाद : लोकतंत्र का महापर्व चुनाव जहानाबाद जिले में 16 अक्तूबर को होना है. शत प्रतिशत मतदान हो, इसको लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा जुटा है. जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न […]
पहले करें मतदान, फिर करें दूसरा काम गांधी मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हुआ
जहानाबाद : लोकतंत्र का महापर्व चुनाव जहानाबाद जिले में 16 अक्तूबर को होना है. शत प्रतिशत मतदान हो, इसको लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा जुटा है. जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी वर्गों के लोगों को निश्चित तौर पर मतदान करने के लिए उनमें जागरूकता ला रहे हैं.
जिलास्तर पर गठित स्वीप कोषांग के तत्वावधान में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ही यहां गांधी मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालीवॉल, हैंडबाल, प्रतियोगिता देखने के लिए काफी संख्या में खेलप्रेमी ,छात्र-छात्राएं व शहर के लोग जूटे थे. वाालीबॉल रेड क्रॉस सोसायटी और एसएन सिन्हा कॉलेज की टीम के बीच खेला गया . रोचक मुकाबले में रेडक्रॉस की टीम विजयी हुई.
उप विजेता टीम एसएन कॉलेज के खिलाडि़यों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. बाल विद्या निकेतन और हैंडवॉल एसोसिएशन की टीम के बीच हैंडबॉल खेला गया .संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बाल विद्या निकेतन की टीम के खिलाडि़यों ने सफलता हासिल की.
स्वीप कोषांग के प्रभारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुश्री नुपूर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने निश्चित तौर पर मतदान करने का संकल्प लिया और कहा कि वे लोग अपने-अपने माध्यम से भी मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी, स्लो साइकिल रेस, रस्साकसी सहित अन्य खेल का भी आयोजन किया जा रहा है.