पानी-पानी करत बेपानी भइल किसान

पानी-पानी करत बेपानी भइल किसान कुर्था(अरवल). मौसम की इस बेरूखी ने किसानों को खिले-चेहरे पुन: मुरझा दिया है. पूर्व में काफी इंतजार के बाद मुसलाधार बारिश हुई थी जिसके बाद किसानों ने अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी की थी. परंतु जब धान के पौधे पूरी तरह से तैयार होने के कागार पर पहुंची है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:30 PM

पानी-पानी करत बेपानी भइल किसान कुर्था(अरवल). मौसम की इस बेरूखी ने किसानों को खिले-चेहरे पुन: मुरझा दिया है. पूर्व में काफी इंतजार के बाद मुसलाधार बारिश हुई थी जिसके बाद किसानों ने अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी की थी. परंतु जब धान के पौधे पूरी तरह से तैयार होने के कागार पर पहुंची है, तो भगवान इंद्र एक बार फिर किसानों को दगा दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अधिकारी भी किसानों को चुनाव का हवाला देते हुए डीजल अनुदान की राशि नहीं बांटी जा रही है. जिससे किसानों में मायूसी देखी जा रही है. आखिर किसान करे भी तो क्या करे. हालांकि सक्षम किसान किसी तरह तो अपने फसल को डीजल इंजन चला कर बचा रहे हैं, परंतु गरीब किसानों को सिर्फ भगवान पर ही आस है. इस बाबत किसान संजय यादव, महेश यादव, उपेंद्र यादव, मैनेजर यादव, ने संयुक्त रूप से बताया कि बारिश नहीं होने से हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं अब तक चुनाव की वजह से डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिल पा रही है.

Next Article

Exit mobile version