सुखदेव बिगहा मे 28 सितंबर से बंद है एमडीएम
सुखदेव बिगहा मे 28 सितंबर से बंद है एमडीएम छात्रों की उपस्थिती पर पड़ रहा असर विद्यालय में शीघ्र चावल उपलब्ध कराने का दिया निर्देशजहानाबाद(नगर). काको प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखदेव बिगहा मे विगत 28 सितंबर से ही मध्याह्न भोजन बंद है . एमडीएम बंद रहने का सीधा असर छात्र -छात्राओं की उपस्थिती पर […]
सुखदेव बिगहा मे 28 सितंबर से बंद है एमडीएम छात्रों की उपस्थिती पर पड़ रहा असर विद्यालय में शीघ्र चावल उपलब्ध कराने का दिया निर्देशजहानाबाद(नगर). काको प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखदेव बिगहा मे विगत 28 सितंबर से ही मध्याह्न भोजन बंद है . एमडीएम बंद रहने का सीधा असर छात्र -छात्राओं की उपस्थिती पर पड़ रहा है तथा काफी कम संख्या में छात्र -छात्राएं विद्यालय पहुंच रहे हैं . विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद रहने की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने गुरुवार को विद्यालय का निरीक्षण किया . निरीक्षण के क्रम में उन्हें बताया गया कि चावल के अभाव में विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बंद है. डीइओ को यह बताया गया कि एमडीएम बंद रहने के कारण काफी कम संख्या में छात्र -छात्राओं की उपस्थिती हो रही है . डीइओ ने इस संबंध में जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी से विद्यालय में चावल उपलब्ध कराने को कहा है ताकि बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ मिल सके साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सके .