बिजली विभाग की टीम पर पथराव

मखदुमपुर . थाना क्षेत्र के पलटू विगहा गांव में बीती शाम बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गये बिजली विभाग के छापेमार दस्ते पर ग्रामीणों ने पत्थराव कर दिया. पथराव से सहमे बिजली विभाग के सहायक अभियंता रहमान साहब एवं कनीय अभियंता रंजन कुमार समेत छापेमारी दस्ते में शामिल सभी पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 11:27 PM

मखदुमपुर . थाना क्षेत्र के पलटू विगहा गांव में बीती शाम बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गये बिजली विभाग के छापेमार दस्ते पर ग्रामीणों ने पत्थराव कर दिया. पथराव से सहमे बिजली विभाग के सहायक अभियंता रहमान साहब एवं कनीय अभियंता रंजन कुमार समेत छापेमारी दस्ते में शामिल सभी पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए. बिजली विभाग के छापेमार दस्ते ने पलटू विगहा गांव में आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा था. पकड़े गये लोगों को टीम के लोग पकड़ कर थाने ला रहे थे. इसके बाद अचानक ग्रामीण पथराव करने लगे. इसमें पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. बिजली विभाग की टीम किसी तरह जान बचा कर भाग कर थाना में पहुंच कर अपनी जान बचायी. अभियंता ने मखदुमपुर थाने में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version