छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली मखदुमपुर. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली. प्रोजेक्ट अन्य विद्यालय से निकाली गई रैली में सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो. पहले मतदान तब जलपान आदि नारे लगाते […]
छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली मखदुमपुर. विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली. प्रोजेक्ट अन्य विद्यालय से निकाली गई रैली में सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो. पहले मतदान तब जलपान आदि नारे लगाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया. प्रधानाध्यापक विजय कुमार वत्स की देख रेख में निकाली गई साइकिल रैली में छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक भी शामिल थे. घोसी प्रतिनिधि के अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूली छात्रों ने अंचल अधिकारी सुमन सहाय के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली . रैली उच्च विद्यालय के खेल मैदान से होकर गोपालगंज बाजार, बैराम सराय, हरिजन टोला गोड़सर होते हुए पुन: उच्च विद्यालय पहुंची. वहीं मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार मध्य विद्यालय बंधुगंज, ओकरी तथा मोदनगंज के छात्रों ने साइकिल रैली निकाली. रैली को बीडीओ श्याम किशोर शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीओ प्रमोद मिश्रा, बीइओ कौलेश शर्मा, प्रखंड साधन सेवी सत्यनारायण कुमार, नवल किशोर आदि उपस्थित थे.