घूम-घूमकर जनसंपर्क किया
घूम-घूमकर जनसंपर्क कियाहुलासगंज (जहानाबाद). हम के प्रत्याशी राहुल कुमार ने हुलासगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया. हम के प्रत्याशी राहुल कुमार ने बताया कि हुलासगंज के सीसरा, जगदीशपुर, मोकीमपुर, विशुनपुर, ओलीपुर, एवं सुकियावां समेत दर्जन भर गांवों में घूम-घूमकर जनसंपर्क कर लोगों से अपील की और आर्शिवाद मांगा. जनसंपर्क के दौरान हम […]
घूम-घूमकर जनसंपर्क कियाहुलासगंज (जहानाबाद). हम के प्रत्याशी राहुल कुमार ने हुलासगंज प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया. हम के प्रत्याशी राहुल कुमार ने बताया कि हुलासगंज के सीसरा, जगदीशपुर, मोकीमपुर, विशुनपुर, ओलीपुर, एवं सुकियावां समेत दर्जन भर गांवों में घूम-घूमकर जनसंपर्क कर लोगों से अपील की और आर्शिवाद मांगा. जनसंपर्क के दौरान हम के प्रत्याशी के अलावा प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख देवेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया पन्ना सिंह, सुनील कुमार, मुन्ना सिंह,नवलेश शर्मा समेत एनडीए के कई कार्यकर्ता शामिल थे.