गरीबों का काम करने लगे तो नीतीश के पेट में होने लगा दर्द- मांझी

मखदुमपुर : मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में जितना काम 65 वर्षों में नहीं हुआ उतना 5 वर्षों में हुआ है. जब तक हम सीएम रहे राज्य का खजाना क्षेत्र के विकास के लिए खोल दिया. जब हम गरीबों के लिए काम करने लगे तो नीतीश कुमार के पेट में दर्द होने लगा. यही कारण था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:32 PM
मखदुमपुर : मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में जितना काम 65 वर्षों में नहीं हुआ उतना 5 वर्षों में हुआ है. जब तक हम सीएम रहे राज्य का खजाना क्षेत्र के विकास के लिए खोल दिया.

जब हम गरीबों के लिए काम करने लगे तो नीतीश कुमार के पेट में दर्द होने लगा. यही कारण था कि वे हमें सत्ता से हटा दिए. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उच्च विद्यालय टेहटा के मैदान में आयोजित सभा में कही.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसा धोखा दिया कि विकास का काम अधूरा रह गया है. उन्होंने कहा कि मखदुमपुर के विकास के लिए अरबों की योजना पास कराया था.

लेकिन सभी योजनाओं पर नीतीश कुमार द्वारा रोक लगा दी गयी. समाज के लिए, किसानों के लिए, कमजोर वर्ग के लिए जब हमने काम करना आरंभ किया तो नीतीश कुमार को लगा कि यह हम पर भारी पड़ जायेगा. यही कारण था कि 6-7 महीने में ही उनके पेट में दर्द होने लगा तथा वे हमें सत्ता से बेदखल कर दिये.

मांझी जी ने कहा कि 34 निर्णयों को कैबिनेट से पास कराया था,लेकिन सभी पर नीतीश कुमार द्वारा रोक लगा दी गयी. उन्होंने कहा कि एक तरफ महागंठबंधन में फूट पड़ी है एक पार्टी के लोग दूसरे पार्टी के नेता को देखना नहीं चाह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पूरा एनडीए एकजूट होकर प्रदेश की विकास के लिए काम करने में लगा है.

महागंठबंधन जनता की भलाई की बात नहीं सोचता है. वह सिर्फ अपनी भलाई की बात सोचता है. मांझी जी ने लालू प्रसाद पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि लालू जी पर शैतान का भूत सवार है. इसीलिए वे अलबल बोल रहे हैं. मांझी जी द्वारा उच्च विद्यालय बोकनारी के मैदान में भी सभा को संबोधित किया गया. इस मौके पर भोजपुरी गायक पवन सिंह द्वारा भोजपुरी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version