नहर से शव बरामद, प्राथमिकी दर्ज

नहर से शव बरामद, प्राथमिकी दर्जअरवल(ग्रामीण). सदर थानाक्षेत्र के सीवाह शिवमंदिर के समीप मुख्य नहर से लाश बरामद की गयी. लाश को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान ईश्वर दयाल सिंह बैदराबाद निवासी के रूप में की गयी. सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र सोनू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:47 PM

नहर से शव बरामद, प्राथमिकी दर्जअरवल(ग्रामीण). सदर थानाक्षेत्र के सीवाह शिवमंदिर के समीप मुख्य नहर से लाश बरामद की गयी. लाश को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पहचान ईश्वर दयाल सिंह बैदराबाद निवासी के रूप में की गयी. सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र सोनू कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या कर नहर में फेंक देने का आरोप लगाया है. गांव के ही दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.