छज्जा गिरने से बच्चे की मौत
जहानाबाद (सदर). जिले के काको प्रखंड क्षेत्र की नोनही पंचायत के अंतर्गत घटकन गांव में रविवार को ममता ठाकुर के घर का छज्जा गिर गया, जिसमें उनके 10 वर्षीय पोते की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटकन गांव निवासी ममता ठाकुर के घर के छज्जे पर उनका 10 वर्षीय पोता संतोष कुमार खेल […]
जहानाबाद (सदर). जिले के काको प्रखंड क्षेत्र की नोनही पंचायत के अंतर्गत घटकन गांव में रविवार को ममता ठाकुर के घर का छज्जा गिर गया, जिसमें उनके 10 वर्षीय पोते की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटकन गांव निवासी ममता ठाकुर के घर के छज्जे पर उनका 10 वर्षीय पोता संतोष कुमार खेल रहा था, तभी अचानक धज्जा टूट कर गिर गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख रामानुज पासवान, मुखिया राजकमल पटेल ने तत्काल घटकन पहुंच कर मृतक के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में हिम्मत से काम लेने की सलाह दी.