राम चरत्रि मानस नवाह यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
राम चरित्र मानस नवाह यज्ञ में उमड़े श्रद्धालुमोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज डीह देवी स्थान के प्रांगण में राम चरित्र मानस नवाह यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालु उमड़ पड़े. झुनकी किला के पीठाधीश 1008 श्री प्रभंजना जी के नेतृत्व में राम चरित्र मानस का पाठ हुआ. भक्तिमय माहौल में लोगों के बीच प्रसाद का भी […]
राम चरित्र मानस नवाह यज्ञ में उमड़े श्रद्धालुमोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज डीह देवी स्थान के प्रांगण में राम चरित्र मानस नवाह यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालु उमड़ पड़े. झुनकी किला के पीठाधीश 1008 श्री प्रभंजना जी के नेतृत्व में राम चरित्र मानस का पाठ हुआ. भक्तिमय माहौल में लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. यज्ञ में अरुण शर्मा, गुड्डू कुमार, गौतम कुमार, रौशन कुमार, कुकू कुमार सहित कई ग्रामीणों ने महती सहयोग किया. यज्ञ से इलाके का वातावरण श्रद्धापूरित हो गया है.