चुनाव प्रचार समाप्त, अब वोट की बारी शाम चार बजे के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाउडस्पीकरों के शोर पर लगा विरामडीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों की दी जानकारी सभी मतदान केंद्रो पर अर्धसैनिक बल की तैनाती, भयमुक्त माहौल में होगा मतदानचुनाव में गड़बड़ी की मंशा रखने वालों को कड़ी चेतावनी, अफसरों को सख्ती का निर्देशफोटो 1 इंट्रो : बुधवार को शाम चार बजे के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में लगे लाउडस्पीकरों के शोर पर स्थायी विराम लग गया. प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब शुक्रवार को मतदाताओं के वोट देने की बारी है. इधर, डीएम मनोज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए चुनाव में गड़बड़ी की मंशा रखने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उनके खिलाफ अफसरों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. सभी मतदान केंद्रो पर अर्धसैनिक बल की तैनाती के साथ ही भयमुक्त माहौल में मतदान की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जहानाबाद(नगर). चार बजते ही जिले में चुनाव प्रचार थम गया है. इसके बाद अगर कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार करता पकड़ा जाएगा तो उसका वाहन जब्त करने के साथ ही उसपर प्राथमिकी दर्ज होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किया गया है. मतदाता भयमुक्त होकर उत्सव के साथ मतदान केन्द्र जाएं तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें. डीएम ने कहा कि मतदान में व्यवधान डालने की बात कोई सपने में भी नहीं सोचे. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य हेतु मतदानकर्मियों ने योगदान दे दिया है.उनके बीच मानदेय तथा सामग्री का भी वितरण कर दिया गया है. कल मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए कूच करेंगे. बकौल डीएम प्रशासन भयमुक्त एवं स्वच्छ मतदान के लिए कृत संकल्पित है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था : जिले में 330 नक्सल प्रभावित मतदान भवनों में 382 मतदान केन्द्रों की पहचान की गयी है. ऐसे मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. जिले में अर्धसैनिक बलों की 60 कंपनी तथा जिला बल की 6 कंपनी की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन के दिन होगी. 101 सेक्टर पदाधिकारी, 10 सुपर जोनल डंडाधिकारी, 9 उड़नदस्ता दल तथा 16 स्टैटिक सर्विलांस टीम लगी है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु धार 107 के तहत 6518 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा 2451 लोगों से बांड भरवाया गया है. 65 लोगों के खिलाफ प्रस्ताव पर 51 पर सीसीए लगाया गया है. आचार संहिता के 10 मामले दर्ज किये गये हैं. 5 लाख 65 हजार रुपये नकद जब्ती के अलावा वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख 88 हजार 750 रुपये जुर्माना वसूला गया है. डीएम ने कहा कि चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन 06114-225225 और टॉल फ्री नंबर 18003456378 जारी किया गया है.सात लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट जिले में 7 लाख 36 हजार 868 मतदाता हैं. जो विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 3 लाख 88 हजार 843 पुरुष, 3 लाख 48 हजार 11 महिला तथा 14 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इन मतदाताओं के लिए जिले में 792 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इसमें 773 सामान्य मतदान केन्द्र तथा 19 सहायक मतदान केन्द्र हैं. जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 293 मतदान केन्द्र हैं. इसमें 286 सामान्य तथा 7 सहायक मतदान केन्द्र हैं. जहानाबाद विधानसभा में 2 लाख 71 हजार 442 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 43 हजार 908 पुरुष, 1 लाख 27 हजार 531 महिला तथा 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. घोसी विधानसभा क्षेत्र में 262 मतदान केन्द्र हैं. जिसमें 257 सामान्य तथा 6 सहायक मतदान केन्द्र हैं. घोसी विधानसभा में 2लाख 43 हजार 594 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 27 हजार 341 पुरुष, 1 लाख 16 हजार 245 महिला तथा 8 थर्ड जेंडर वोटर हैं. जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में 236 मतदान केन्द्र हैं. जिसमें 230 सामान्य तथा 6 सहायक मतदान केन्द्र हैं. मखदुमपुर विधानसभा में 2लाख 21 हजार 832 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 17 हजार 594 पुरुष, 1 लाख 4 हजार 235 महिला तथा 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिले में 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुऐ हैं. जहानाबाद में 12, घोसी में 8 तथा मखदुमपुर में 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 मॉडल बूथ : जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 मॉडल मतदान केन्द्र बनाये गये हैं. इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की तमाम सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. मतदाताओं के लिए टेंट लगाने के साथ ही पेयजल, शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गयी है. पकड़ो-मारो, भेजो जेल : एसपीएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. सभी पुलिस अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. पकड़ो-मारो, भेजो जेल की तर्ज पर चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी बूथों पर सीपीएमएफ तैनात किया गया है. एसपी ने बताया कि चिन्हित जगहों के अलावा सभी थाने में 40-40 सीपीएमएफ के जवान तैनात किये गये हैं. जो किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. एसपी ने सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. वोट देने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज : 1. पासपार्ट2. ड्राइविंग लाइसेंस3. राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किये गये फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र4. बैंकों / डाक घरों द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक5. पैन कार्ड6. आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड7. मनरेगा जॉब कार्ड8. श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड9. फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज10. निर्वाचन तंत्र द्वारा प्रमाणित फोटो मतदाता पर्ची11. सांसदों, विधायकों/ विधान पर्षद सदस्यों को जारी पहचान पत्र
BREAKING NEWS
चुनाव प्रचार समाप्त, अब वोट की बारी
चुनाव प्रचार समाप्त, अब वोट की बारी शाम चार बजे के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाउडस्पीकरों के शोर पर लगा विरामडीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों की दी जानकारी सभी मतदान केंद्रो पर अर्धसैनिक बल की तैनाती, भयमुक्त माहौल में होगा मतदानचुनाव में गड़बड़ी की मंशा रखने वालों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement