मतदान कर्मियों ने दिया योगदान
मतदान कर्मियों ने दिया योगदान अरवल. अरवल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए सभी मतदानकर्मियों ने अपना योगदान कर लिया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 235 पीठासीन पदाधिकारी तथा 235 पी 1, पी 2 तथा पी 3 ने योगदान किया. सभी को चुनाव मैटेरियल दे दिया गया है. कल फोर्स के […]
मतदान कर्मियों ने दिया योगदान अरवल. अरवल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए सभी मतदानकर्मियों ने अपना योगदान कर लिया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 235 पीठासीन पदाधिकारी तथा 235 पी 1, पी 2 तथा पी 3 ने योगदान किया. सभी को चुनाव मैटेरियल दे दिया गया है. कल फोर्स के साथ मतदानकर्मी एवं पीठासीन पदाधिकारी को संबंधित सेक्टर के लिए रवाना किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर भेजने के लिए वाहन उपलब्ध हैं.