गिरिराज और राम कृपाल ने घर-घर जाकर मांगे वोट
अरवल(ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया. अरवल विधान सभा क्षेत्र में दो केन्द्रीय मंत्री ने दर्जनों गांव में के घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा.
केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने दर्जनों कार्यकर्ता के साथ फतेहपुर संडा, आमा बिगहा, जयपुर केसोपुर सहित अन्य गांव में जाकर मतदाताओं के घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी दर्जनों समर्थकों के साथ महेंदिया, बम्भई, उसरी चकिया, उसरी डिह, खैरा, कुबड़ी गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.