गुब्बारा उड़ा डीएम ने वोटरों को जगायाफोटो-04
गुब्बारा उड़ा डीएम ने वोटरों को जगायाफोटो-04 जहानाबाद(नगर). विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतू स्वीप कोषांग द्वारा विगत कई दिनों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के साथ सभी जिले के वरीय […]
गुब्बारा उड़ा डीएम ने वोटरों को जगायाफोटो-04 जहानाबाद(नगर). विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतू स्वीप कोषांग द्वारा विगत कई दिनों से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के साथ सभी जिले के वरीय पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप गुब्बारा उड़ाकर मतदाताओं से 16 अक्टूवर को आवश्य मतदान करने का आहवान किया गया. डीएम ने कहा कि यह गुब्बारा जिस-जिस इलाके में जायेगा वहां के मतदाता 16 अक्टूवर को मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे. इधर काको प्रखंड के कायनात विद्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. स्वीप कोषांग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को शपथ दिलाया गया कि वे अपने माता-पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इधर स्वीप कोषांग द्वारा जिले के सभी पंचायतों में चलाय जा रहा हस्ताक्षर अभियान सम्पन्न हो गया. हस्ताक्षर अभियान के तहत प्रचार गाड़ी पंचायत में घुम कर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा था.