अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत कलेर(अरवल). चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार में सभी तरह के हथकंडे अपनाये गये. सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न पार्टी के नेता गांव की गलियों में खाक छानते दिखे. चुनाव आयोग द्वारा […]
अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत कलेर(अरवल). चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार में सभी तरह के हथकंडे अपनाये गये. सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न पार्टी के नेता गांव की गलियों में खाक छानते दिखे. चुनाव आयोग द्वारा कम समय दिये जाने का मलाल प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण में मतदाताओं को बताया जा रहा था. प्रत्याशी हाथ जोड़कर यह अपील करते देखे जा रहे थे कि समय अभाव के कारण सभी लोगों के बीच नहीं पहुंच पाये. लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद शेष बचे लोगों से जरूर मिला जायेगा. कुछ-कुछ मतदाता तो प्रत्याशियों की इस मजबूरी को समझ रहे हैं लेकिन कुछ मतदाता इनकी मजबूरी को नहीं समझते हुये कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त कर रहे हैं.