चुनाव सभा में नेताओं के बोल-कुबोल
रिजल्ट के दिन पंखे से लटक जायेंगे लालू-नीतीश : अश्विनी चौबे जहानाबाद. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिकरिया के खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि इस बार एनडीए दो दिन दीवाली मनाएगी, जिसदिन एनडीए के पक्ष में रिजल्ट की घोषणा होगी, लालू-नीतीश पंखे में […]
रिजल्ट के दिन पंखे से लटक जायेंगे लालू-नीतीश : अश्विनी चौबे
जहानाबाद. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिकरिया के खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि इस बार एनडीए दो दिन दीवाली मनाएगी, जिसदिन एनडीए के पक्ष में रिजल्ट की घोषणा होगी, लालू-नीतीश पंखे में लटक जाएंगे.
लालू-नीतीश दलितों के हत्यारे: रामचंद्र
इधर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पासवान ने कहा कि लालू-नीतीश दलितों के हत्यारे हैं. आज बिहार के नौजवान बाहर जा रहे हैं . उसके लिए लालू-नीतीश जिम्मेवार हैं. अगर दोनों ने मिलकर बिहार में माहौल बनाया होता तो यहां के युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती.