संगीनों से निपटने को अर्धसैनिक बल मुस्तैद
संगीनों से निपटने को अर्धसैनिक बल मुस्तैदमतदान केंद्रो के लिए रवाना हुए अर्धसैनिक बल, भयमुक्त माहौल में होगा मतदानपोलिंग बूथों पर होगा त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, गड़बड़ी करनेवालों पर होगी सख्तीजहानाबाद (नगर). जिले में शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न […]
संगीनों से निपटने को अर्धसैनिक बल मुस्तैदमतदान केंद्रो के लिए रवाना हुए अर्धसैनिक बल, भयमुक्त माहौल में होगा मतदानपोलिंग बूथों पर होगा त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा, गड़बड़ी करनेवालों पर होगी सख्तीजहानाबाद (नगर). जिले में शुक्रवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही जिले की सीमा रेखा को सील करने के साथ ही अर्धसैनिक बलों की गश्त बढ़ा दी गयी है. गुरुवार को सुबह से ही सड़कों पर अर्धसैनिक बल के जवानों ने वाहनों से गश्त लगाना आरंभ कर दिया. शहर के सभी चौक-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात हैं. वहीं देर शाम तक चुनाव कराने पहुंचे अर्ध सैनिक बलों को मतदानकर्मियों के साथ संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. अर्धसैनिक बल के जवानों ने मतदान केंद्र के आस-पास का जायजा लेने के साथ ही मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रेरित किया है. जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.