वाणावर महोत्सव आज से

जहानाबाद (नगर). ऐतिहासिक बराबर पहाड़ी में पहली बार मनाया जा रहा वाणावर महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी मो सोहैल कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारियों में लगे पदाधिकारी एवं एजेंसी को कई आवश्यक निर्देश दिये. बराबर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित एवं प्रसिद्धी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 10:36 PM

जहानाबाद (नगर). ऐतिहासिक बराबर पहाड़ी में पहली बार मनाया जा रहा वाणावर महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी मो सोहैल कार्यक्रम स्थल पर पहुंच तैयारियों में लगे पदाधिकारी एवं एजेंसी को कई आवश्यक निर्देश दिये. बराबर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित एवं प्रसिद्धी दिलाने के उद्देश्य से वाणावर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाया जानेवाली प्रदर्शनी भी आकर्षण का के ंद्र रहेगी. वाणावर महोत्सव के दौरान दर्शकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रबंध किये गये हैं. जहानाबाद बस पड़ाव एवं वाणावर हाल्ट से दर्शकों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था की गयी है. इस महोत्सव का उद्घाटन सूबे के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक करेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम में जिले के माननीय विधायक एवं गण्यमान लोग उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के प्रथम दिन 23 अक्तूबर के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सपना अवस्थी की संगीतमय प्रतुति होगी. इसके अलावे मशहूर नृत्यांगना एकता वर्मा तथा गायक अविनाश ठाकुर, पीयूष मिश्र एवं पायल मुखर्जी की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम में सुनील शंकर के गायन के अलावे लाफ्टर स्टार शमशेर खान भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. वहीं 24 अक्तूबर को मशहूर पाश्र्व गायक मो अजीज का संगीतमय तरानों के अलावे नृत्य एवं स्थानीय कलाकारों की लोक संगीत की प्रस्तुति होगी. जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से इस महोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version