शा‍ॅर्ट सर्किट से लगी डीइओ कार्यालय में आग

जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने से कार्यालय में लगे दो पंखे, दो कुर्सी, टेबुल के साथ ही आवश्यक कागजात भी जलकर खाक हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 4:48 AM

जहानाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने से कार्यालय में लगे दो पंखे, दो कुर्सी, टेबुल के साथ ही आवश्यक कागजात भी जलकर खाक हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

घटना के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि उनके कार्यालय में आग लगी है. जब वे कार्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय के एक कमरे से धुआं उठ रहा था. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यालय के मुख्यद्वार का ताला तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया और जिस कमरे से धुआं निकल रहा था उस कमरे को खोलकर आग पर काबू पाया गया.

उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण उस कमरे में आग लग गयी थी, जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कार्यक्रम पदाधिकारी बैठा करते थे. बुधवार की रात सब कुछ ठीक-ठाक था. शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से कार्यालय में लगे दो पंखे, दो कुर्सी -टेबुल तथा आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया.

Next Article

Exit mobile version