कुर्था (अरवल) : कुर्था विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के आला अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ जुटे हैं. अधिकारी भी वोट प्रतिशत बढ़ाने को काफी सजग दिख रहे थे. वहीं अर्धसैनिक बल भी जिले से लेकर प्रखंड स्तर तक के विभिन्न गांवों में सघन गश्त करते दिखे.
हालांकि, गुरुवार को कुर्था प्रखंड के शहीद जगदेव कॉलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से सहायक निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा के भिन्न-भिन्न गांवों में पुलिस बल व मतदान केंद्र पर अधिकारियों से लेकर भिन्न-भिन्न मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक भेजा गया, जहां शुक्रवार को सुबह 7 बजे से मतदान कराये जायेंगे. हालांकि मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त दिख रही है. यहां से 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.