कड़ी सुरक्षा में पड़े वोट

जहानाबाद (नगर) : बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में आज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. कहीं से कोई अिप्रय वारदात की सूचना नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 2:42 AM

जहानाबाद (नगर) : बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में आज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. कहीं से कोई अिप्रय वारदात की सूचना नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर रखे थे.

जिले की सीमा को सील कर दी गयी थी. सड़कें सुनी पड़ी थी. शहर की सड़कों पर जहां-तहां पुलिस ने बैरियर लगा रखा था. चुनाव के दौरान बड़े वाहनों के आवागमन पर पूर्णत: राेक लगा दी गयी थी. वहीं, सुरक्षा के दृिष्टकोण से शहरी क्षेत्र की सड़कों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों को भी आने-जाने से रोकी गयी. हालांकि इमरजेंसी सेवा को बाधित नहीं की गयी. एंबुलेंस को आवागमन में किसी भी तरह की पाबंदी से मुक्त रखी गयी थी.

हालांकि चुनाव के दौरान दिन भर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जबकि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर इक्का-दुक्का दोपहिया वाहनों को चलता देखा गया. पुलिस व सुरक्षा बल के जवान सड़कों शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी थी.

इसके साथ ही जिले की सीमा रेखा को भी सील कर दी गयी थी. इस बीच अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां क्षेत्र में गश्ती करती रही. शहर के सभी चौक-चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहे. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अप्रिय वारदात को लेकर अर्धसैनिक बल के जवान मतदान केंद्रों के आसपास काफी चौकस रहे. इस बीच मतदाताओं को भी शांतिपूर्ण व निर्भिक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करते रहे. सभी मतदान केंद्रों पर सीपीएमएफ के साथ दंडाधिकारी तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version