मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा

मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा अरवल (ग्रामीण). जिला पदाधिकारी के हवाले से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि कुर्था विधानसभा में पुरुषों के अनुपात में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है. कुर्था विधानसभा के 152 मतदान केंद्रों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है. जिसमें मतदान केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:11 PM

मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा अरवल (ग्रामीण). जिला पदाधिकारी के हवाले से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि कुर्था विधानसभा में पुरुषों के अनुपात में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है. कुर्था विधानसभा के 152 मतदान केंद्रों पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा है. जिसमें मतदान केंद्र संख्या 51 उच्च विद्यालय मिर्जापुर में मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहा. महिला मतदाताओं में 409 में से 318 ने मतदान किया जो 77.75 प्रतिशत है. सबसे कम मतदान बूथ संख्या 122 सामुदायिक भवन सादीपुर का प्रतिशत 13.86 रहा है. वहीं उच्च विद्यालय लारी मतदान केंद्र संख्या 229 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. अरवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने एक प्रतिशत अधिक मतदान किया. मतदान केंद्र संख्या 223 उत्क्रमित मध्य विद्यालय असाढ़ी में सर्वाधिक 76.56 प्रतिशत मतदान हुआ जहां पुरुषों ने 78.30 प्रतिशत एवं महिलाओं ने 74.37 प्रतिशत मतदान किया. उक्त मतदान केंद्र पर कुल 468 मतदाता थे. जिसमें 356 वोट पोल हुआ. 266 पुरुष मतदाताओं में से 199 तथा 208 महिला मतदाताओं में से 148 ने मतदान किया. सबसे कम मतदान केंद्र संख्या 193 उत्क्रमित मध्य विद्यालय समहरीम में 32.13 प्रतिशत हुआ. यहां कुल 1382 मतदाताओं में 444 ने मतदान किया. 795 पुरुष 278 जो 34 प्रतिशत तथा 587 महिला मतदाताओं में से 166 ने मतदान किया, जो 28.28 प्रतिशत रहा. वहीं अरवल विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों ने 52.7 प्रतिशत व महिलाओं ने 35.14 प्रतिशत मतदान किया. जबकि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों ने 48.14 प्रतिशत व महिलाओं ने 51.14 प्रतिशत मतदान किया.

Next Article

Exit mobile version