पैसा लेने के आरोप में मुंद्रिका यादव पर प्राथमिकी दर्ज

यू ट्यूब पर वायरल हुआ था वीडियो, नगर थाने में नोडल पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी... जहानाबाद. सरकार बनने पर मदद का भरोसा देकर पैसा लेने के मामले में पूर्व मंत्री और जहानाबाद से राजद प्रत्याशी मुंद्रिका सिंह यादव पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. मांझी के खिलाफ मखदुमपुर से चुनाव लड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:42 AM

यू ट्यूब पर वायरल हुआ था वीडियो, नगर थाने में नोडल पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

जहानाबाद. सरकार बनने पर मदद का भरोसा देकर पैसा लेने के मामले में पूर्व मंत्री और जहानाबाद से राजद प्रत्याशी मुंद्रिका सिंह यादव पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. मांझी के खिलाफ मखदुमपुर से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी सूबेदार दास भी लपेटे में हैं.

घोसी के जदयू उम्मीदवार कृष्ष्णनंदन वर्मा के चुनाव एजेंट नीतीश कुमार सिन्हा पर भी मुकदमा किया गया है. बीते दिन पैसे के लेन-देन में लिप्त तीनों नेताओं का वीडियो यू ट्यूब पर वायरल हुआ था. इसमें राजद के दो प्रत्याशी और चुनाव एजेंट पलंग पर बैठकर किसी आसामी से रुपये का लेन-देन कर रहे थे. नोडल पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता कोषांग ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 12 अक्तूबर को एक समाचार पत्र में छपे ‘राजद उम्मीदवारों के पैसे लेने का वीडियो वायरल’ खबर का संज्ञान लेते हुए मुकदमा किया है.

बताया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बावजूद प्रत्याशियों द्वारा बैंक खाते से लेन-देन की अनिवार्यता से इतर खुले तौर पर पैसे का लेन-देन किया गया है. उक्त मामले में तीनों के खिलाफ नगर थाना, जहानाबाद में 14 अक्तूबर को कांड संख्या 445 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएम मनोज कुमार सिंह ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की पुष्टि करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जरूरी कार्रवाई करने की बात कही है.