फीका रहेगा शक्षिकों का दशहरा

फीका रहेगा शिक्षकों का दशहराकुर्था (अरवल). दशहरा पर्व भी शिक्षकों का फीका रहेगा. शिक्षकों को विगत पांच माह से वेतन नहीं मिला है जिससे शिक्षकों में मायूसी देखी जा रही है. इस बावत प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने बताया कि नव नियोजित शिक्षकों को वेतनमान होने के बावजूद विगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:31 PM

फीका रहेगा शिक्षकों का दशहराकुर्था (अरवल). दशहरा पर्व भी शिक्षकों का फीका रहेगा. शिक्षकों को विगत पांच माह से वेतन नहीं मिला है जिससे शिक्षकों में मायूसी देखी जा रही है. इस बावत प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने बताया कि नव नियोजित शिक्षकों को वेतनमान होने के बावजूद विगत पांच माह से वेतन नहीं मिल सका है जिससे शिक्षकों के समक्ष दशहरा व मुहर्रम जैसे पर्व पर भी मायूसी छायी है. शिक्षक वर्ग पर्व में भी पैसे को लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं. कई शिक्षकों का कहना है कि विगत पांच माह से किसी तरह कर्ज लेकर राशन पानी का जुगाड़ कर रहे हैं. अब पर्व कैसे निकलेगा कुछ समझ नहीं आ रहा. इस बावत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नसीम अख्तर ने बताया कि शिक्षकों के वेतन पर हस्ताक्षर कर दी गयी है तथा वेतन का एलाॅटमेंट भी आ गया है .सोमवार से मंगलवार तक शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version