हादसे को आमंत्रण दे रहा जर्जर पुल
हादसे को आमंत्रण दे रहा जर्जर पुल मखदुमपुर . मखदुमपुर नवाबगंज रोड में छरियारी गांव के समीप स्थित यमुना नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है तथा हादसे को आमंत्रण दे रहा है. ब्रिटिश काल में बने पुल की रेलिंग टूट कर गिर गयी है तथा पुल पर यहां -वहां गड्डा बना है. उक्त […]
हादसे को आमंत्रण दे रहा जर्जर पुल मखदुमपुर . मखदुमपुर नवाबगंज रोड में छरियारी गांव के समीप स्थित यमुना नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है तथा हादसे को आमंत्रण दे रहा है. ब्रिटिश काल में बने पुल की रेलिंग टूट कर गिर गयी है तथा पुल पर यहां -वहां गड्डा बना है. उक्त पुल से होकर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरती है. पुल जर्जर रहने के कारण लोग भगवान भरोसे ही पुल पार करते हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जर्जर पुल की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है.