वद्यिालय भवन नर्मिाण की मांग

विद्यालय भवन निर्माण की मांग वंशी (अरवल). एक ओर सरकार ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से मॉडल भवन मध्याह्न भोजन, शिक्षक बहाली में करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा रही है वही,आज भी क्षेत्र में दर्जनों ऐसे विद्यालय हैं जिसका अपना भवन नहीं है. विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. जिसके कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:03 PM

विद्यालय भवन निर्माण की मांग वंशी (अरवल). एक ओर सरकार ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से मॉडल भवन मध्याह्न भोजन, शिक्षक बहाली में करोड़ो रुपए पानी की तरह बहा रही है वही,आज भी क्षेत्र में दर्जनों ऐसे विद्यालय हैं जिसका अपना भवन नहीं है. विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. ऐसा ही मामला प्राथमिक विद्यालय चन्दौखर की है. जहां स्थापना काल से ही बच्चों को जर्जर सामुदायिक भवन में शिक्षा दी जाती है. हल्की बारिश में ही पूरे छत से पानी टपकने लगता है. एक रूम में सामुदायिक भवन में एक क्लास से पांच वर्ग है. 84 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. भवन निर्माण के लिए पहले ही एनओसी करवाया जा चुका है, फिर भी भवन आज तक नहीं बन सका. ग्रामीण सुरेश यादव बासकत सिंह,उमेश सिंह ने जिला पदाधिकारी से भवन निर्माण करवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version