आस्था का केंद्र है मां कमला देवी मंदिर

आस्था का केंद्र है मां कमला देवी मंदिर नवरात्र पर मां कमला मंदिर होती है विशेष पूजा-अर्चना जिला मुख्यालय से महज छह किलोमीटर की दूरी पर मनियावां गांव में स्थित है मां कमला मंदिर जहानाबाद(नगर). शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू होते ही जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में पूरे भक्ति भाव से लोग दुर्गा सप्तशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:18 PM

आस्था का केंद्र है मां कमला देवी मंदिर नवरात्र पर मां कमला मंदिर होती है विशेष पूजा-अर्चना जिला मुख्यालय से महज छह किलोमीटर की दूरी पर मनियावां गांव में स्थित है मां कमला मंदिर जहानाबाद(नगर). शारदीय नवरात्र का पर्व शुरू होते ही जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में पूरे भक्ति भाव से लोग दुर्गा सप्तशी का पाठ जारी है. जिले के काको प्रखंड अंतर्गत मनियावां गांव में स्थित मां कमला देवी के मंदिर में भी श्रद्धालुओ की भीड़ लगने लगी है. आसपास के इलाके के श्रद्धालू मां के दरबार में पहुंच अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. करीब तीन सौ साल पुरानी मां कमला मंदिर जिला मुख्यालय से महज छह किलोमीटर की दूरी पर मनियावां गांव में स्थित है. नवरात्र के समय होने वाली विशेष पूजा -अर्चना देखने के लिए आस-पड़ोस के अलावा दूसरे जिले के लोग भी मनियावां पहुंच मां के दिव्य स्वरूप का दर्शन करते है. मां कमला मंदिर के बारे में ग्रामीण बताते है कि मां कमला का मंदिर बहुत पुरानी है. यहां शारदीय नवरात्र पर होने वाली पूजा का एक अलग महत्व है. कहा जाता है कि सभी गांव वालों का सामूहिक कलश स्थापना मंदिर में ही किया जाता है. गांव के पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी ग्रामवासियों को एक साथ संकल्प कराकर कलश स्थापना करवाते हैं. ग्रामीण इलाके में स्थित यह मंदिर भक्तों के बीच आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version