रणक्षेत्र में तब्दील रहा करपी थाना परिसर

करपी. राजद नेता योगेंद्र मांझी का शव बरामद होने की सूचना बिजली की तरह इलाके में फैल गयी. देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ थाने की समीप जमा हो गयी. जैसे ही पुलिस शव को लेकर थाना पहुंची, वैसे ही लोगों का गुस्सा पुलिस के ऊपर फू ट पड़ा. लोगों ने सरकार एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 10:56 PM

करपी. राजद नेता योगेंद्र मांझी का शव बरामद होने की सूचना बिजली की तरह इलाके में फैल गयी. देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ थाने की समीप जमा हो गयी. जैसे ही पुलिस शव को लेकर थाना पहुंची, वैसे ही लोगों का गुस्सा पुलिस के ऊपर फू ट पड़ा. लोगों ने सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करपी-इमामगंज पथ को जाम कर दिया. जाम से उक्त मार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. राजद नेता के परिजन थाने के समीप ही विलाप कर रहे थे. परिजनों को रोते देख लोगों का गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच गया. आक्रोशित लोगों ने थाने पर भी पथराव किया. आक्रोशित लोगों को समझाने गयी पुलिस भी लोगों के गुस्से का शिकार हुई. लोगों ने पुलिस के ऊपर भी पथराव शुरू कर दिया. पथराव में आधा दर्जन पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गये. मामले को बिगड़ता देख थाने की पुलिस ने एसपी के पास त्रहिमाम संदेश भेजा. एसपी जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल लेकर करपी थाने पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया लेकिन लोगों को गुस्सा और घटने के बजाय बढ़ता ही गया. एसपी के मौजूदगी में भी लोगों ने जम कर नारेबाजी की तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. एसपी ने आक्रोशित लोगों को समझाते हुए कहा कि अभियुक्तों सरेंडर करने के लिए पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. अगर इसके बावजूद अभियुक्त आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो न्यायिक प्रक्रिया के तहत अभियुक्तों के घर कुर्की-जब्ती की जायेगी. बुधवार को करीब घंटे भर तक करपी थाना के समीप रणक्षेत्र का नजारा देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version