मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार अरवल. मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं मूर्त्तिकार. अपनी कला-कौशल से मां के रूवरूप को उकेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं मूर्त्तिकार. सभी पूजा-पंडालों में मूर्त्ति स्थापित करने के लिए मंच व पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा […]
मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार अरवल. मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं मूर्त्तिकार. अपनी कला-कौशल से मां के रूवरूप को उकेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं मूर्त्तिकार. सभी पूजा-पंडालों में मूर्त्ति स्थापित करने के लिए मंच व पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कई पंडालों की मूर्त्ति अन्यत्र स्थानों पर कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा है. वहीं कई पूजा-पंडालों के लिए मूर्त्ति का निर्माण अन्यत्र जिले में भी करवाया जा रहा है. जिसे वाहनों द्वारा पूजा-पंडाल तक लाए जाने का सिलसिला जारी है. पंडाल के समीप लाइट की व्यवस्था की तैयारी भी जोरों पर है. इसके लिए पंडाल के ईद-गिर्द के साथ सड़क के दोनों किनारों पर रोशनी की व्यवस्था की गयी है ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े. वहीं पंडाल व आसपास में रंग-बिरंगे आकर्षक पताखों से सजाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूजा कमेटी द्वारा वोलेन्टियर भी तैनात किये जा रहे हैं .