प्रेमी युगल ने लगायी सुरक्षा की गुहार
प्रेमी युगल ने लगायी सुरक्षा की गुहारमखदुमपुर. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी युवक ने शकुराबाद की रहने वाली एक लड़की से अन्तर्राजातीय विवाह किया है. दोनों ने विगत 9 सिंतबर को ही कलकत्ता के 24 परगाना में जाकर शादी कर ली. घर आने पर लड़के के पिता ने इसे स्वीकार भी कर लिया. […]
प्रेमी युगल ने लगायी सुरक्षा की गुहारमखदुमपुर. मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी युवक ने शकुराबाद की रहने वाली एक लड़की से अन्तर्राजातीय विवाह किया है. दोनों ने विगत 9 सिंतबर को ही कलकत्ता के 24 परगाना में जाकर शादी कर ली. घर आने पर लड़के के पिता ने इसे स्वीकार भी कर लिया. लेकिन ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. उक्त युवक ने मखदुमपुर थाने में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है .