आस्था का केंद्र है विशुनगंज मोहल्ले की देवी मंदिर

आस्था का केंद्र है विशुनगंज मोहल्ले की देवी मंदिर सच्चे मन से अराधना करने वालों की पूरी होती है मनोकामना जहानाबाद. विशुनगंज मोहल्ला स्थित देवी मंदिर इन दिनों आस्था का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है. वैसे तो इस मंदिर में सालों भर सुबह-शाम पूजा होती है. लेकिन नवरात्र के मौके पर यहां आस्था का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:31 PM

आस्था का केंद्र है विशुनगंज मोहल्ले की देवी मंदिर सच्चे मन से अराधना करने वालों की पूरी होती है मनोकामना जहानाबाद. विशुनगंज मोहल्ला स्थित देवी मंदिर इन दिनों आस्था का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है. वैसे तो इस मंदिर में सालों भर सुबह-शाम पूजा होती है. लेकिन नवरात्र के मौके पर यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि सच्चे मन से माता रानी की अराधना करने वाले श्रद्धालूओं की मनोकामनाएं पूरी होती है. विशुनगंज देवी मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. बुजूर्ग बताते हैं कि पहले मिट्टी और खपड़ैलनुमा मंदिर में देवी मां की पिंडी स्थापित थी. मोहल्ले के निवासी 55 वर्षीय शिव कुमार पांडेय का कहना है कि यह मंदिर उनके होश संभालने के पूर्व से स्थापित है. पहले यह पानी में डूबा रहता था. लेकिन वर्ष 2011 में मोहल्ले के लोगों ने बैठक कर मंदिर के जिर्णोद्धार का निर्णय लिया. तब से यहां सुबह-शाम विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है . इस वर्ष भी एक श्रद्धालू सत्येंद्र कुमार नवरात्र के मौके पर अपनी छाती पर कलश स्थापित कर माता रानी की भक्ति में लीन है. यह युवक बिगत आठ साल से नवरात्र में छाती पर कलश स्थापित कर अराधना करता आ रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक आसपास का इलाका भक्तिगीतों गूंज रहा है

Next Article

Exit mobile version