पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च किंजर(अरवल) . किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु के नेतृत्व में जिला बल एवं पारा मिलिटरी फोर्स के जवानों ने किंजर , शांतिपूरम एवं इमामगंज बाजार में फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व के दौरान शांति बनाये रखने के लिए इन बाजारों में फ्लैग मार्च की गयी .पूजा के […]
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च किंजर(अरवल) . किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु के नेतृत्व में जिला बल एवं पारा मिलिटरी फोर्स के जवानों ने किंजर , शांतिपूरम एवं इमामगंज बाजार में फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पर्व के दौरान शांति बनाये रखने के लिए इन बाजारों में फ्लैग मार्च की गयी .पूजा के दौरान सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान पूजा पंडालों व बाजारों में उपद्रवियों एवं मनचलों पर पैनी नजर रखेंगे . वहीं पूजा समिति के सदस्यों को थाना से पहचान पत्र निर्गत किया गया है.