महंगाई का नहीं दिखा असर, भारी पड़ी आस्था

जहानाबाद : कहते हैंं कि महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लोग महंगाई से त्रस्त हैं. लेकिन दशहरे में महंगाई पर आस्था भारी दिख रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि जहानाबाद शहर में दशहरे पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है .सोमवार और मंगलवार को यहां के बाजार खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:21 PM

जहानाबाद : कहते हैंं कि महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लोग महंगाई से त्रस्त हैं. लेकिन दशहरे में महंगाई पर आस्था भारी दिख रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि जहानाबाद शहर में दशहरे पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है .सोमवार और मंगलवार को यहां के बाजार खास से लेकर आम वर्ग के लोगों की भीड़ से पट गया.

गरीब ,अमीर और सामान्य वर्ग के लोग अपने -अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंचने लगे है. सबसे ज्यादा भीड़ लगी रेडिमेड प्रतिष्ठानों में देखी जा रही है. शहर के शिवाजी पथ, सट्टी मोड़ , स्टेशन रोड और सब्जी मंडी एरिया में संचालित रेडिमेड की जितनी भी दुकानें हैं उसमें ग्राहकों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.

वहीं कपड़े की दुकानों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. जुते-चप्पल की दुकानों पर भी ग्राहको की भीड़ देखी गई. मंगलवार को दिन में ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा ग्राहक आए थे. अपराह्न तीन बजे केे बाद शहर के लोगों की भीड़ दशहरे की खरीदारी के लिए दुकानों में जुटी. वैसे तो बाजार में चहल-पहल विगत चार-पांच दिनों से है पर मंगलवार को उमड़ी भीड़ ने दशहरे का रंग जमा दिया. खरीद बिक्री से कई दुकानदारों के चेहरे खिल उठे.

Next Article

Exit mobile version