छह फर्जी प्रमाणपत्र मिले
जहानाबाद (नगर) . स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में एएनएम तथा ‘ए ‘ ग्रेड नर्स के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया था. हजारों महिला अभ्यर्थियों ने बहाली हेतु आवेदन जमा कराया था. आवेदन जमा कराये जाने के उपरांत विभाग द्वारा उसका सूची बना कर रिक्त पदों के तीन गुणा अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की […]
जहानाबाद (नगर) . स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में एएनएम तथा ‘ए ‘ ग्रेड नर्स के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया था. हजारों महिला अभ्यर्थियों ने बहाली हेतु आवेदन जमा कराया था. आवेदन जमा कराये जाने के उपरांत विभाग द्वारा उसका सूची बना कर रिक्त पदों के तीन गुणा अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच हेतु बिहार नर्सिग काउंसिल को भेजा गया था. प्रमाणपत्रों की जांच के उपरांत विभाग को जो सूची उपलब्ध करायी गयी, उसमें 6 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र फर्जी मिले. विभाग द्वारा जिले में एएनएम के रिक्त 52 पदों के लिए 142 अभ्यर्थियों की प्रमाणपत्र जांच हेतु नर्सिग काउंसिल को भेजा गया था. जांच के उपरांत काउंसिल ने जो सूची उपलब्ध करायी उसमें छह प्रमाणपत्र को फर्जी तथा 14 प्रमाणपत्र को अस्पष्ट बताया गया. इसी प्रकार /इ‘ए ‘ ग्रेड नर्स के रिक्त 26 पदों के लिए 53 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच हेतु काउंसिल भेजा गया था. इसमें तीन प्रमाणपत्रों को अस्पष्ट बताया गया. अस्पष्ट प्रमाणपत्रों को पुन: जांच हेतु बिहार नर्सिग काउंसिल को भेजा जायेगा.