छात्र की अगवा कर की गई हत्या

छात्र की अगवा कर की गई हत्या विरोध में परिजनों ने कड़ौना के समीप एनएच 83 को किया जाम अपराधियों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग नालंदा के इसलामपुर थाना क्षेत्र से मिली लाश कलपा के धनौती गांव का निवासी था छात्र जहानाबाद . कलपा ओपी के धनौती गांव के निवासी सुरेश महतो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:31 PM

छात्र की अगवा कर की गई हत्या विरोध में परिजनों ने कड़ौना के समीप एनएच 83 को किया जाम अपराधियों की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग नालंदा के इसलामपुर थाना क्षेत्र से मिली लाश कलपा के धनौती गांव का निवासी था छात्र जहानाबाद . कलपा ओपी के धनौती गांव के निवासी सुरेश महतो के 14 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार उर्फ बुचन की अगवा कर हत्या कर दी गई. जिस किशोर की हत्या की गई वह 8वें क्लास का छात्र था. उक्त किशोर इसलामपुर सिकरिया मिडिल स्कूल में पढ़ता था. छात्र की लाश नालंदा जिले के इसलामपुर थानान्तर्गत मुर्गियाचक गांव के केवारी खंधा के समीप मिली. छात्र का शव मिलने से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कड़ौना ओपी के समीप बुधवार को एनएच 83 पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी घटना के लिए जिम्मेवार दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर एसडीओ जाम स्थल पर पहुंचे. एसडीओ ने लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया . बताया गया है कि छात्र नीतीश उर्फ बुचन रविवार को पढ़ने के लिए अपने घर से निकला था. उसके बाद उसकी लाश मिली. यह भी बताया गया है कि एक सप्ताह पूर्व इस छात्र की एक अन्य छात्र के साथ विवाद हुआ था. मारपीट की भी घटना हुई थी. उसके बाद मामला शांत हो गया था. बीते रविवार (18 अक्तूबर ) से लापता छात्र नीतीश कुमार के बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी . पुलिस तहकीकात कर रही थी. छात्र की हत्या किये जाने की सूचना पाकर परिवार के लोग इसलामपुर पहुंचे और नीतीश की पहचान की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी ने मोबाइल फोन से नीतीश को बुलाया था. मोबाइल कॉल के आधार पर पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version