अलग- अलग सड़क दुर्घटना में दर्जन भर घायल

अलग- अलग सड़क दुर्घटना में दर्जन भर घायल जहानाबाद. जिलेे के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज यहां सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना में कडौना ओपी के सेवनन गांव के निवासी सुमन कुमार और सुनील कुमार घायल हो गये. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 9:06 PM

अलग- अलग सड़क दुर्घटना में दर्जन भर घायल जहानाबाद. जिलेे के भिन्न -भिन्न थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज यहां सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना में कडौना ओपी के सेवनन गांव के निवासी सुमन कुमार और सुनील कुमार घायल हो गये. एक अन्य घटना में घोसी थाना क्षेत्र के शर्मा गांव के मुकेश कुमार और कुचन शर्मा घायल हो गये. इनके अलावा शकुराबाद थाना क्षेत्र के गयाबिगहा के निवासी नीतीश कुमार, मदन कुमार, दीपक कुमार, नगर थाना क्षेत्र के वभना निवासी मोनु कुमार, पूर्वी उंटा के संतोष कुमार, दीपक कुमार, और साधु कुमार घायल हो गये. शकुराबाद थाना क्षेत्र के फरीकपुर गांव निवासी रफी अहमद, श्री बिगहा की मिन्टू कुमारी, फुलहरीया की सरिता सुमन और शहर के मलहचक की निवासी पुष्पा कुमारी दुर्घटना में घायल हो गईं हैं:

Next Article

Exit mobile version