शांतिपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम अरवल(ग्रामीण). जिले क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस दौरान जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानोें से ताजिया व अखाड़े निकाले गए. जिसमें युवा -बुजूर्ग सभी या हसन या हुसैन के नारे लगा रहे थे. इस संदर्भ में मो. मोजाहीद हुसैन चीना ने बताया कि अधर्म पर धर्म की जीत के साथ-साथ उर्दू महीना के पहले महीना के अवसर पर मुर्हरम का त्योहार मनाया जाता है मुहर्रम के अवसर पर ताजिया अखाड़ा, शाही मुहल्ला, वासिलपुर, पुरानी अरवल, बैदराबाद, भदासी, मौथा, अबगीला, प्रसादी इंगलिश, पिपरा, रतनपुर, चौरम, बंगला पिपरा, के अलावा अन्य गांवों से निकाले गए . इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनेक चिहिंत स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी . वहीं वंशी प्रखंड क्षेत्र में मुसलमान भाईयों का महान पर्व मुहर्रम मनाया गया . इस अवसर पर क्षेत्र के कोनी, मोगलापुर, शेरपुर, जिन्दापुर, पहरपुरा,समेत विभिन्न गांवों के करबला के मैदान में या हुसैन के नारे गूंजते रहे. क्षेत्र के जिन्दापुर ग्राम स्थित करबला के मैदान में मुहर्रम के मौके पर मेला लगाया गया. वंशी थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि मेला में क्षेत्र के आस पास के गांवों से हजारों की संख्या में मुसलमान भाई पहुंचे . लोगों ने लाठी, तलवार, समेत अन्य वस्तुओं से अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम के मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा चौकसी के साथ-साथ गश्त तेज कर दी गयी है.वंशी अरवल संवाददाता के अनुसार इमामगंज बाजार स्थित बेदौली खेल मैदान में मुहर्रम के अवसर पर मेला लगा. जम्हारू , अगांरी, ,खुशडीहरा, इमामगंज के दर्जनों जगहों से ताजिया निकाला गया . वहीं हजरत इमाम हुसैन की याद को ताजा किया. मुहर्रम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन के नारे से गुंजते रहे वंशी प्रखंड क्षेत्र के कई गांव. मुहर्रम के अवसर पर पैक में हिन्दु भाई भी शामिल हुए.
शांतिपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम
शांतिपूर्ण माहौल में मना मुहर्रम अरवल(ग्रामीण). जिले क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. इस दौरान जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानोें से ताजिया व अखाड़े निकाले गए. जिसमें युवा -बुजूर्ग सभी या हसन या हुसैन के नारे लगा रहे थे. इस संदर्भ में मो. मोजाहीद हुसैन चीना ने बताया कि अधर्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement