profilePicture

छोला छाप डॉक्टरों की कट रही है चांदी

छोला छाप डाॅक्टरों की कट रही है चांदी घोसी(जहानाबाद). झोला छाप डाॅक्टरों के आगे असहाय सा दिख रहा प्रशासन एवं झोला छाप की कट रही है चांदी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी साहो बिगहा गोडसर सहित एक दर्जन से अधिक झोला छाप डाॅक्टर बजाप्ता क्लीनिक खोलकर बड़े से बड़े ऑपरेशन करते हैं फिर भी स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:20 PM

छोला छाप डाॅक्टरों की कट रही है चांदी घोसी(जहानाबाद). झोला छाप डाॅक्टरों के आगे असहाय सा दिख रहा प्रशासन एवं झोला छाप की कट रही है चांदी. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी साहो बिगहा गोडसर सहित एक दर्जन से अधिक झोला छाप डाॅक्टर बजाप्ता क्लीनिक खोलकर बड़े से बड़े ऑपरेशन करते हैं फिर भी स्थानीय प्रशासन मुक दर्शक बना है. झोला छाप डाॅक्टर गांव के लोगों को बहला- फुसलाकर लाते हैं और अपनी जेबें गरम करने में जुट जाते हैं. जबकि इन क्लीनिकों में कई बार अप्रिय घटनाएं भी हो चुकी है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घोसी में झोला छाप डाॅक्टरों के खिलाफ एक अभियान के तहत घोसी में चिहिंत कर सभी को नोटिस किया गया है जिसमें डाॅक्टर की लिस्ट, क्लीनिक के पंजीयन की नोटिस की गयी है. अगर समय रहते सूची नहीं देने पर सिविल सर्जन के पास कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version