साइकिल की ठोकर से बच्चा घायल घोसी
(जहानाबाद) : साइकिल के धक्के से एक दस वर्षीय बच्चा जख्मी हो गया है. जख्मी बच्चा माधोपुर गांव निवासी विनोद पासवान के पुत्र डिशु कुमार बताया जाता है. जख्मी बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराने के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया. जख्मी डिशु कुमार ने बताया कि हमारे पिताजी काम कर रहे थे तो मैं खाना लेकर घर से जा रहा था. तभी हमारे गांव के एक युवक ने साइकिल से पीछे से धक्का मार दिया, जिससे मेरा पैर टुट गया .