कनौदी में एक लाख की डकैती

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कडौना ओपी अन्तर्गत कनौदी गांव की निवासी धर्मशीला देवी के घर में डकैती हुई. हथियारों से लैश डकैतों ने इनके घर से नकद रुपए ,आभूषण सहित एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपराधियों की संख्या 11 बतायी गयी है. घटना की सूचना कडौना पुलिस को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:25 PM

जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कडौना ओपी अन्तर्गत कनौदी गांव की निवासी धर्मशीला देवी के घर में डकैती हुई. हथियारों से लैश डकैतों ने इनके घर से नकद रुपए ,आभूषण सहित एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपराधियों की संख्या 11 बतायी गयी है. घटना की सूचना कडौना पुलिस को दी गई है.

गांव के ही आठ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. हालांकि कडौना पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह संदिग्ध बताया है और कहा है कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है. कडौना ओपी के अध्यक्ष रविंद्र यादव के अनुसार दो दिन पूर्व कनौदी गांव में ही रिक्शा को तोड़-फोड़ करने के मामले में मारपीट की घटना हुई थी.

उसी घटना के प्रतिशोध में डकैती की इस घटना को रूप देकर विरोधी गुट के लोगों को आवेदन में अभियुक्त बनाया गया है. इस घटना के संबंध में विधवा महिला धर्मशीला देवी के पुत्र विवेक कुमार ने बताया कि डकैती की घटना शनिवार की रात करीब दो बजे हुई. आरोप लगाया है की उनके घर के पीछे के कमरे में गौशाला है.

रात में भूलवश गौशाला का किवाड़ खुला रह गया था. इसी का फायदा डकैतों ने उठाया. गौशाला के रास्ते से दो अपराधी घर में घुस गये और घर के मेन गेट का ताला तोड़ दिया. इसके बाद नौ और अपराधी घर में घुसकर घर के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. विवेक के अनुसार उनकी मां और भाई बरामदे में तथा बहन कमरे में सोयी हुई थी. चार अपराधी पिस्तौल लिये हुए थे. जिन्होंने घर के सभी सदस्यों को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में कर लिया .

इसके बाद डकैतों ने घर के सभी कमरे को पूरी तरह खंघाला, सामान तितर -बितर कर दिए और 15 हजार रुपये नकद, एक टीवी, एक लैपटॉप, मंगल सूत्र , कनबाली और सोने -चांदी के अन्य आभूषण सहित एक लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लूट कर मेन गेट के रास्ते निकल भागे. धर्मशीला देवी ने गांव के ही अमित कुमार , सुनील चौधरी, विजेंद्र चौधरी, लक्ष्मीकांत , राजेश चौधरी, लालदेव चौधरी सहित आठ लोगों को नामजद , तथा तीन अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version