शिक्षा में हो रहा सुधार

जहानाबाद (नगर). केंद्रीय शिक्षा सचिव आर भट्टाचार्य ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार होने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम के साथ जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोदीपुर का भ्रमण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चलायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 10:29 PM

जहानाबाद (नगर). केंद्रीय शिक्षा सचिव आर भट्टाचार्य ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार होने की बात कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम के साथ जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोदीपुर का भ्रमण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं का संचालन सही ढंग से किया जा रहा है. बच्चों के पठन-पाठन की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता परख शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लोदीपुर के भ्रमण के दौरान केंद्रीय सचिव द्वारा बच्चों की रिपोर्ट कार्ड एवं अध्यापकों के प्रगति पत्रक का भी अवलोकन किया. इस दौरान विभिन्न वर्गो में जाकर उन्होंने बच्चों से कई सवाल किये तथा बच्चों द्वारा प्राप्त जवाब पर संतोष व्यक्त किया गया. इस दौरान केंद्रीय टीम में शामिल केंद्रीय अपर सचिव विंदा स्वरूप, उपसचिव प्रारंभिक शिक्षा मो अरीज, उपसचिव मध्याह्न् भोजन गया प्रसाद तथा उप सचिव साक्षरता प्रदीप कुमार ने बच्चों से कई सवाल किये तथा उनसे पठन-पाठन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. के ंद्रीय टीम द्वारा विद्यालय में बन रहा मिड डे मील को भी चखा गया. इससे पूर्व विद्यालय पहुंचने पर के ंद्रीय टीम को स्थानीय मुखिया तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया. के ंद्रीय टीम ने विद्यालय के भ्रमण के उपरांत मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, काको प्रखंड के मनियामा में चल रहे विशेष आवासीय प्रशिक्षण तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी भ्रमण किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नि:शक्त बच्चियों द्वारा स्वागत गीत गाकर केंद्रीय टीम का स्वागत किया गया. केंद्रीय टीम के साथ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक राहुल सिंह, एमडीएम के डायरेक्टर आर लक्ष्मण के अलावे शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी के साथ जिला पदाधिकारी मो सोहैल, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ प्रसाद, एमडीएम प्रभारी इंदू कुमारी आदि उपस्थित थे.

केंद्रीय टीम ने केवि का भी किया निरीक्षण

जहानाबाद (ग्रामीण). मानव संसाधन विकास विभाग, नयी दिल्ली से आयी उच्चस्तरीय टीम ने शहर के केंद्रीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने विद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की सराहना की. खासकर विद्यालय के इसीटीएलटी तथा सीसीइ का निरीक्षण किया तथा इसे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया. टीम के सदस्यों के साथ केवि के संगठन उपायुक्त एमएस चौहान तथा सहायक आयुक्त वी राज गोपाल भी साथ में थे.

Next Article

Exit mobile version