मुक्त कराये गये पांच बाल मजदूर

जहानाबाद (नगर). जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत कतरासीन गांव के रहनेवाले पांच बाल मजदूरों को मुक्त करा उन्हें परिजनों को सौंपा गया. श्रमाधीक्षक सुरेंद्र मिश्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरेश प्रसाद एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में इन बच्चों को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया. परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 10:32 PM

जहानाबाद (नगर). जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत कतरासीन गांव के रहनेवाले पांच बाल मजदूरों को मुक्त करा उन्हें परिजनों को सौंपा गया. श्रमाधीक्षक सुरेंद्र मिश्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरेश प्रसाद एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में इन बच्चों को उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया. परिजनों को सुपुर्द किये गये बाल मजदूरों में राजेंद्र मांझी का पुत्र संजु कुमार, स्वर्गीय कामेश्वर मांझी का पुत्र सूरज कुमार, चंद्रमांझी का पुत्र बुधन कुमार, फेकन मांझी का पुत्र लक्ष्मण कुमार तथा अशोक मांझी का पुत्र पप्पू कुमार शामिल है. इस संबंध में श्रमाधीक्षक ने बताया कि इन सभी बच्चों को मध्य प्रदेश के इटारसी से मुंबई मेल से यहां लाया गया है. वहीं मुक्त कराये गये बच्चों ने बताया कि गया जिले के बंडी गांव का रहनेवाला गुड्डू मियां नामक एक व्यक्ति उन सभी को दिल्ली घुमाने के नाम पर एक माह पूर्व ले गया था. दिल्ली में कुछ दिन अपने साथ रखने के बाद उसे व्यक्ति ने इन बच्चों को घुमाने के नाम पर दिल्ली रेलवे स्टेशन ले गया तथा खाना लाने की बात कह उन्हें स्टेशन छोड़ गायब हो गया. बच्चे किसी तरह ट्रेन पर सवार होकर इटारसी पहुंच गये. जहां जीआरपी द्वारा इन बच्चों को जिवोदय बाल गृह में रखा गया तथा इसकी सूचना श्रमायुक्त को दी गयी. श्रमायुक्त द्वारा जिला पदाधिकारी को सूचित किये जाने के उपरांत एक दल का गठन कर इन बच्चों को सुरक्षित उनके गृह जिला लाया गया तथा परिजनों को सुपुर्द किया गया.

Next Article

Exit mobile version