खुले स्कूल , पठन -पाठन शुरू
खुले स्कूल , पठन -पाठन शुरूफोटो -06 जहानाबाद (नगर). विधानसभा चुनाव का मतदान तथा दशहरे की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में पठन -पाठन आरंभ हुआ . लंबी छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने से छात्रों की उपस्थिती थोड़ी कम रही लेकिन वर्ग का संचालन नियमित रूप से […]
खुले स्कूल , पठन -पाठन शुरूफोटो -06 जहानाबाद (नगर). विधानसभा चुनाव का मतदान तथा दशहरे की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में पठन -पाठन आरंभ हुआ . लंबी छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने से छात्रों की उपस्थिती थोड़ी कम रही लेकिन वर्ग का संचालन नियमित रूप से हुआ . स्कूलों में छात्र -छात्राओं के उछल -कुद से परिसर का रौनक बढा . नियमित समय से विद्यालय में पठन -पाठन कार्य आरंभ हुआ . हालांकि मुख्यालय के कुछ विद्यालय भवनों में पुलिस जवान के ठहरे होने के कारण इन विद्यालयों में पठन -पाठन कार्य शुरू नहीं हो सका है. छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने से सड़कों पर सुबह से ही निजी विद्यालयों के वाहन नजर आने लगे, वहीं बच्चे भी समय से विद्यालय जाने के लिए तैयारी करते दिखे . विद्यालय खुलने से अभिभावकों का काम भी बढ़ गया . समय पर बच्चों को तैयार कर बस स्टाॅप तक छोड़ने के लिए अभिभावक मुस्तैद दिखे .