जलजमाव की समस्या से जुझ रहे शहरवासी अरवल. एक दशक पूर्व अरवल को जिला का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी मुख्यालय शहर के लोग कई मुलभूत समस्याओं से लोग जुझ रहे हैं. समस्याओं की अनदेखी से लोगों को अपने घर का पानी निकासी में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जल निकासी की सूचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान रहते हैं. जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई जगहों पर गंदे पानी का जमाव हो गया है. मालूम हो कि अरवल का जिले का दर्जा मिले कई वर्ष हो गये लेकिन अभी तक जिला मुख्यालय में रहने वाले लोगों को सबसे बड़ी समस्या जल निकासी से निजात नहीं मिल पायी है. तत्कालीन जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के कार्यकाल में जलजमाव की समस्या से निजात के लिए कार्य प्रारंभ किया गया था , एनएच 110 के दोनों किनारे पर नाले का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन कार्य पुरा नहीं हो सका. इसके बाद आज तक इस कार्य को पूरा करने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये जिसके कारण मुख्यालय शहर में पानी का निकासी की समस्या बरकरार है. कई मुहल्ले में बरसात के समय जल जमाव के कारण लोगों को निकलना कठिन काम हो जाता है. अन्य दिनों में भी कई मुहल्ले व गलियों में घरों से निकलने वाली पानी के जमाव के कारण बिमारी की आशंका बनी रहती है. आखिर कब तक जिला मुख्यालय में रहने वाले लोगों को जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगा. यह एक अहम सवाल है.
BREAKING NEWS
जलजमाव की समस्या से जुझ रहे शहरवासी
जलजमाव की समस्या से जुझ रहे शहरवासी अरवल. एक दशक पूर्व अरवल को जिला का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी मुख्यालय शहर के लोग कई मुलभूत समस्याओं से लोग जुझ रहे हैं. समस्याओं की अनदेखी से लोगों को अपने घर का पानी निकासी में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जल निकासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement