8 एकड़ जमीन में लगी धान की बलियां काटकर किया नष्टजमालपुर गांव में दो गुटों के बीच जमीन विवाद में हुई घटना
मखदुमपुर : थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच चला आ रहा विवाद उग्र रूप अख्तियार करता जा रहा है. आठ एकड़ जमीन को लेकर इस गांव में विवाद चल रहा है. इसी विवाद में एक गुट के हथियारबंद लोगों ने जमीन में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया. घटना रविवार की रात में हुई.
बताया गया है कि गांव के निवासी नरसिंह यादव, रामनदंन यादव, रामईश्वर यादव और कामेश्वर यादव ने तथाकथित विवादित आठ एकड़ जमीन में धान की रोपनी की थी. खेत में फसल लहलहा रहा था बीती रात हथियारों से लैस दूसरे गुट के लोगों ने जमीन की चारो ओर से घेराबंदी कर खेत में लगी धान की बालियां काट दी, उसे ले नहीं गए बल्कि खेत में ही नष्ट कर दिया. इस घटना की पुष्टि स्थानीय मुखिया ओम प्रकाश सिंह ने की है और बताया है कि यह दो गुटों के बीच पुराने समय से चले आ रहे विवाद का परिणाम है. इस घटना से गांव के दोनों गुटों के बीच तनाव गहरा गया है.