डीजल अनुदान वितरण की मांग
डीजल अनुदान वितरण की मांग मोदनगंज . प्रखंड क्षेत्र में अभी तक डीजल अनुदान का वितरण नहीं होने से किसानों में खासा निराशा है. अभी तक पहला पटवन का अनुदान भी किसानों को नहीं मिल पाया है. वहीं किसान संजय कुमार का कहना है कि एक तो प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को डीजल […]
डीजल अनुदान वितरण की मांग मोदनगंज . प्रखंड क्षेत्र में अभी तक डीजल अनुदान का वितरण नहीं होने से किसानों में खासा निराशा है. अभी तक पहला पटवन का अनुदान भी किसानों को नहीं मिल पाया है. वहीं किसान संजय कुमार का कहना है कि एक तो प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को डीजल अनुदान से थोड़ा सहारा मिलता. लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये से डीजल अनुदान अब तक वितरित नहीं हो पाया है. सरकार को अविलंब डीजल अनुदान वितरण करना चाहिए,जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिल सके.