जर्जर पथ से हो रही परेशानी

जर्जर पथ से हो रही परेशानी करपी (अरवल). करपी-कुर्था पथ अत्यधिक जर्जर होने के कारण लोगों को करपी से कुर्था आने -जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह -जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे से गुजरते वक्त वाहन चालकों के साथ-साथ उसमें सवार यात्री भी भगवान भरोसे अपनी यात्रा पूरी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

जर्जर पथ से हो रही परेशानी करपी (अरवल). करपी-कुर्था पथ अत्यधिक जर्जर होने के कारण लोगों को करपी से कुर्था आने -जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह -जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे से गुजरते वक्त वाहन चालकों के साथ-साथ उसमें सवार यात्री भी भगवान भरोसे अपनी यात्रा पूरी कर पाते हैं. 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाता है. इसके अतिरिक्त इससे उड़ने वाल धूल से श्वसन संबंधी बीमारियों की भी चपेट में लोग पड़ने लगे हैं. शिक्षाविद् शशिभूषण सिंंह ने जिला प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. जिससे लोगो को राहत मिल सके.

Next Article

Exit mobile version