चिकत्सिकों की संख्या बढ़ाने की मांग
चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की मांग करपी (अरवल). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाये जाने की मांग किसान नेता पूण्यदेव सिंह ने की है. इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर इन्होंने कहा है कि यहां मात्र एक नियमित चिकित्सक डाॅ वासुदेव नारायण सिंह हैं. इनकी भी सप्ताह में दो दिन सदर […]
चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की मांग करपी (अरवल). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाये जाने की मांग किसान नेता पूण्यदेव सिंह ने की है. इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर इन्होंने कहा है कि यहां मात्र एक नियमित चिकित्सक डाॅ वासुदेव नारायण सिंह हैं. इनकी भी सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल अरवल में प्रतिनियुक्ति है. अन्य दो चिकित्सक संविदा पर हैं.